
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे तीन लोगों की मौत
टुडे इंडिया न्यूज 24.com उत्तर प्रदेश, चंदौली जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर कला गांव के सिवान में अपने खेत में धान की रोपाई का काम करते वक्त किशन यादव (18) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इससे गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास मौजूद लोग उसे लेकर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहाँ जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव में खेत में काम कर रहे हरिराम (38) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपरजिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सहायता राशि दी जायेगी। तथा चकिया कोतवाली क्षेत्र के परसियाकला गांव की निवासी एक महिला कल्लू (54) की खेत में धान की रोपाई करते समय अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।